बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेस अपने लुक्स को हमेशा लाइम लाइट में रखने के लिए अच्छी खासी रकम खर्च करती हैं। अवॉर्ड फंक्शन में जाना हो या फिर किसी बड़े
बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेस अपने लुक्स को हमेशा लाइम लाइट में रखने के लिए अच्छी खासी रकम खर्च करती हैं। अवॉर्ड फंक्शन में जाना हो या फिर किसी बड़े नामचीन बॉलीवुड घराने में शादी हो। ये हसीनाएं अपने कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक को बेस्ट रखना चाहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस मामले में पीछे रह सकती हैं। इंस्टाग्राम पर उर्वशी ने अपनी खूबसूरत लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। जो काफी सुर्खियों में हैं।
उर्वशी रौतेला अपने इस खास लुक के साथ दोस्त की शादी में शरीक होने पंजाब पहुंची थीं। जहां पर वो मिंट ग्रीन एंड गोल्डन कलर की साड़ी पहने थीं। उर्वशी की इस मिंट ग्रीन कलर की साड़ी का नीचे का हिस्सा बिल्कुल प्लेन था जबकि पल्लू के ऊपर रफल डिजाइन बनी थी। वहीं इस सिंपल सी दिख रही साड़ी के साथ उर्वशी ने हैवी एंब्रायडरी वाला ब्लाउज पहना था। जिसकी स्टाइल ट्यूब टॉप जैसी थी। जिसे स्ट्राईप संग स्वीटहार्ट नेकलाइन की डिजाइन दी गई थी।
उर्वशी ने इतनी खूबसूरत साड़ी के साथ मेसी बन और ब्राउन शेड की लिपस्टिक लगा रखी थी। जबकि कोहल आइज के साथ उनका लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा था। उर्वशी ने मिंट ग्रीन कलर की जिस साड़ी को पहन रखा है वो डिजाइनर चेरी द मिंट रेनबो के खास साड़ी कलेक्शन में से एक है। जिसकी कीमत भी बेहद खास है।
उर्वशी रौतेला के डिजाइनर इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि इस खास मिंट ग्रीन रंग की साड़ी की कीमत 87 हजार रुपये है। जिसे सुन हर कोई हैरान हो सकता है। वहीं उर्वशी ने इस खूबसूरत साड़ी में चार चांद लगाने के लिए कानों में हैवी ईयररिंग्स पहन रखी थी। जिसकी कीमत है करीब पंद्रह लाख रुपये। उर्वशी ने इतने महंगी साड़ी और ज्वैलरी का चुनाव अपने दोस्त की शादी में पहनने के लिए किया था।
वहीं उर्वशी इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उर्वशी रोतैला ने अपने दोस्त की शादी में जमकर डांस भी किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
COMMENTS