मेकअप के किट में सबसे खास लिपस्टिक होती है। क्योंकि बिना मेकअप के अगर केवल चेहरे पर खूबसूरत से शे़ड की लिपस्टिक लगा ली जाए तो पूरा चेहरे का लुक बद
मेकअप के किट में सबसे खास लिपस्टिक होती है। क्योंकि बिना मेकअप के अगर केवल चेहरे पर खूबसूरत से शे़ड की लिपस्टिक लगा ली जाए तो पूरा चेहरे का लुक बदल जाता है। फिर किसी भी तरह के मेकअप की जरूरत नही होती। अगर आपने सही लिपस्टिक के शेड का चुनाव नही किया तो पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि सोच समझकर सही कलर को चुना जाए। सर्दियों में मौसम में वैसे तो स्किन ड्राई हो जाती है लेकिन कुछ लोगों का चेहरा डल पड़ जाता है। ऐसे में लिपस्टिक का सही शेड आपके चेहरे पर चमक लाने का काम करेगा। तो चलिए जानें वो कौन से शेड हैं जिनको आप अपने मेकअप किट में शामिल करें।
सर्दियों की पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना है तो वार्म कलर की लिपस्टिक का चुनाव करें। ब्राइट रेड या पिंक कलर की लिपस्टिक आपके चेहरे पर नई आभा भर देगी। वैसे भी सर्दियों में आप अगर काले रंग से मिलता जुलता जैकेट या स्वेटर पहन रही हैं तो ये जरूर आपके काम आएगा।
पिंक शेड
अगर आप ज्यादा ब्राइट या फिर न्यूड टोन की लिपस्टिक नहीं लगाना चाहती तो पिंक कलर बस आपके लिए ही बना है। लाइट पिंक से लेकर ब्लश पिंक तक के कई सारे शेड आप इसमें अपनी स्किन टोन के हिसाब से ट्राई कर सकती हैं।
कोकोआ टोन
अगर आप कुछ हॉट लुक अपनाने की चाह रखती हैं तो कोकोआ टोन की लिपस्टिक चुने। ये आपके फीचर्स को उभारने का काम करेगी। मैचिंग आई शैडो के साथ आप इसे ट्राई कर सकती हैं। बस इसे मैट शेड में ही लगाएं तो ये जचेंगी।
अगर आप लिपस्टिक लगाना कम पसंद करती हैं तो सॉफ्ट टोन की ये न्यूड शेड ट्राई करें। साथ ही लिपस्टिक लगाने के पहले लिप बाम लगाना ना भूलें। ये आपको ग्लॉसी लिप्स देने में मदद करेगा।
COMMENTS