बिहार में नीतीश की अगुवाई में लड़ रहा है NDAबिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल जारी है और अब पहले चरण के मतदान के लिए कुछ ही दिन बचे ह

बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल जारी है और अब पहले चरण के मतदान के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. शुक्रवार को बिहार में सत्ताधारी गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) अपना घोषणा पत्र जारी कर सकता है. बिहार में एनडीए एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ने जा रहा है और सत्ता में वापसी पर नज़र है.
एनडीए में किसको मिली हैं कितनी सीटें?
आपको बता दें कि इस बार भी बिहार में एनडीए में जदयू ही बड़ा भाई बनकर सामने आई है. सीटों के बंटवारे में जदयू को 122 और भाजपा को 121 सीटें मिली थीं. इनमें से जदयू ने अपने कोटे से जीतन राम मांझी की हम पार्टी को 7 सीटें दी थीं, जबकि बीजेपी ने अपने कोटे से मुकेश सहनी की VIP को 11 सीटें दी थीं.
शुरू हो गया है चुनावी प्रचार
बिहार में एनडीए ने अपना प्रचार तूफानी तरीके से शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार लगातार अब जनसभाएं कर रहे हैं, पहले वो सिर्फ वर्चुअल रैली कर रहे थे लेकिन अब एक्चुअल रैली भी कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा लगातार बिहार में प्रचार कर रहे हैं. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
COMMENTS