बीजेपी सांसद रवि किशनदेश की फिल्म इंडस्ट्री में पिछले काफी वक्त से तूफान आया हुआ है. पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सबको हिलाकर रख दि

गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने बुधवार सुबह ट्वीट किया कि नशा फूंक कर है बढ़ी, किसकी अबतक शान? चिता सरीखा तन जले, घर हौवै शमशान. बॉलीवुड का हित यही, समझो ध्यान लगाय. सभी नशे से मुक्त हो, ऐसा होय उपाय. वीर शिवा की भूमि पर, बंद करो यह पाप. मर्यादा का जन्म हो, तभी मिटेगा ताप.
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया कि रोक दो नशे के दरिया में, बहते हुए पानी को, अभी भी वक्त है, बचा लो देश की जवानी को, वक्त रहते जो न जागे तुम, तो अनर्थ हो जाएगा, नशे की लत से तुम्हारा, सारा जीवन व्यर्थ हो जाएगा.
नशा फूंक कर है बढ़ी, किसकी अबतक शान ?।
चिता सरीखा तन जले, घर हौवै शमशान ||बालीवुड का हित यही, समझो ध्यान लगाय।
सभी नशे से मुक्त हो, ऐसा होय उपाय।।वीर शिवा की भूमि पर, बंद करो यह पाप।
मर्यादा का जन्म हो, तभी मिटेगा ताप।।
— Ravi Kishan (@ravikishann)
एक अलग तरीके से डायलॉग कहने के लिए मशहूर रविकिशन ने राजनीति भी अलग स्टाइल से की है और बॉलीवुड को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उनके समर्थन में भी लगातार बयान आ रहे हैं. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी रवि किशन का साथ दिया. राजू ने कहा कि फिल्म सिटी में जो ड्रग माफिया घूमते हैं, उनपर एक्शन लिया जाना चाहिए.
बता दें कि राजू श्रीवास्तव यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं. राजू श्रीवास्तव के अलावा रणवीर शौरी समेत अन्य कई अभिनेताओं ने रविकिशन का साथ दिया है.
दरअसल, रवि किशन ने लोकसभा में कहा था कि ड्रग्स का कल्चर देश में बढ़ रहा है और इसके तार बॉलीवुड से भी जुड़े हैं. ऐसे में जांच की जानी चाहिए. लेकिन मंगलवार को जया बच्चन ने राज्यसभा में आरोप लगाया कि कुछ लोग बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. रवि किशन पर निशाना साधते हुए जया बच्चन ने कहा कि जो सांसद उसी इंडस्ट्री से आए हैं, वहीं ऐसे आरोप लगा रहे हैं जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद कर दे
COMMENTS