OnePlus के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट अगर आप एक नया OnePlus फोन या OnePlus Tv खरीदने की सोच रहे हैं तो ये स

OnePlus के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
अगर आप एक नया OnePlus फोन या OnePlus Tv खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सही समय हो सकता है. दरअसल कंपनी ने 10 सितंबर से लेकर 9 अक्टूबर तक के लिए एक नए प्रमोशनल कैंपेन की घोषणा की है. इसके तहत ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को चुनिंदा वनप्लस प्रोडक्ट्स पर 8,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Xiaomi के इस नए स्मार्ट टीवी की आज पहली सेल
Xiaomi के लेटेस्ट Mi TV 4A Horizon Edition स्मार्ट टीवी को आज पहली बार भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टीवी को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इस सीरीज को दो स्क्रीन वाले मॉडल्स- 32-इंच और 43-इंच के साथ उतारा गया था. इनका बेजल लेस डिजाइन ही इनकी खासियत है. बहरहाल, आज केवल 32-इंच मॉडल को सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है.
Narzo 10A की सेल आज, शुरुआती कीमत 8,999 रुपये
Realme Narzo 10A को भारत में आज फिर से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे मई में देश में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अब तक इसकी बिक्री फ्लैश सेल के जरिए की जा रही है. 10 हजार रुपये के अंदर की कीमत में खरीदने के लिए ये एक बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है. इसलिए इसकी डिमांड काफी बनी रहती है..
COMMENTS