सब्यसाची के लहंगे का नया कलेक्शनफैशन डिजाइनर सब्यसाची ने ब्राइडल लहंगे का नया कलेक्शन जारी किया है. इन लहंगो क

फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने ब्राइडल लहंगे का नया कलेक्शन जारी किया है. इन लहंगो का कलर इतना प्यारा है कि ये एक नजर में ही किसी को भी पसंद आ जाएंगे.
इन कश्मीरी लहंगों की खास बात ये है कि ये ब्रोकेड कपड़े से बने हैं. जो कि बहुत खूबसूरत दिखते हैं.
इन लहंगों के किनारे पर किरण की सिल्वर कढ़ाई की गई है.
इसके साथ ही सब्यसाची ने पोलकी ज्वेलरी का कलेक्शन भी पेश किया है.
पोलकी ज्वेलरी के साथ कश्मीरी लहंगे में सब्यसाची की मॉडल किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.
COMMENTS