Nokia 5.4Nokia 5 सीरीज के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर Nokia 5.4 को लॉन्च कर दिया गया है. इस नए नोकिया स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कै

Nokia 5 सीरीज के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर Nokia 5.4 को लॉन्च कर दिया गया है. इस नए नोकिया स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है. बताया गया है कि ये स्मार्टफोन सिंगल चार्ज के बाद दो दिन की बैटरी देगा.
Nokia 5.4 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत EUR 189 (लगभग 16,900 रुपये) रखी गई है. साथ ही इस फोन को 4GB + 128GB और 6GB + 64GB वाले वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है. हालांकि, इनकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. ये फोन डस्क और पोलर नाइट कलर ऑप्शन्स में आता है. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.
Nokia 5.4 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.39-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 6GB रैम के सााथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोज और वीडियोज के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है.
Nokia 5.4 की इंटरनल मेमोरी 128GB की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में मौजूद है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.
COMMENTS