नई दिल्ली: एक्टर अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) की तरफ से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Sin

नई दिल्ली: एक्टर अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) की तरफ से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की याद में उनके लोकप्रिय गीत ‘जब तक’ के एक विशेष संस्करण को पेश किया गया है. अध्ययन ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्जन के एक वीडियो क्लिप को पोस्ट किया है. इसमें उन्हें गीत गाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत अंकिता लोखंडे की आवाज से होती है, जिसमें एक टेलीविजन चैनल को उनके दिए इंटरव्यू के उस एक अंश को जोड़ा गया है, जिसमें वह सुशांत का जिक्र करती सुनाई देती हैं.
वायरल हो रही वीडियो
इसके अलावा, वीडियो में सुशांत के कुछ बीते लम्हों को भी जोड़कर इसे और भी बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए, अब आप भी देखिए भावुक कर देना वाला ये वीडियो…
अंकिता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा किया है.
इसे कैप्शन देते हुए अध्ययन लिखते हैं, ‘जब तक 2.0- एसएसआर के लिए एक ट्रिब्यूट. इसका हिस्सा बनने के लिए अंकिता को शुक्रिया. कम से कम उन लोगों के चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान लाने के लिए मैं इतना तो कर ही सकता हूं जो सुशांत को न्याय दिलाने की इस लड़ाई में निरंतर संघर्ष कर रहे हैं. वह हमारे दिलों में हमेशा बने रहेंगे.’
COMMENTS