बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं (सांकेतिक चित्र)पटना. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर निर्व

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं (सांकेतिक चित्र)
पटना पहुंचने के बाद टीम सीधे मुजफ्फरपुर जाएगी जहां बिहार के उत्तरी इलाके के जिलों में होने वाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा पटना में होने वाली बैठक में पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, सिवान और गोपालगंज की तैयारियों की समीक्षा होगी. दो दिवसीय दौरे पर टीम 15 तारीख को भागलपुर और गया का रुख करेगी जहां भागलपुर में आयोजित बैठक में बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया जैसे जिलों की समीक्षा की जाएगी तो वहीं इन बैठकों में सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम और एसपी एसएसपी और एसपी को ताजा रिपोर्ट के साथ शामिल होने का निर्देश जारी किया गया है.
पटना में सोमवार को चुनाव की समीक्षा बैठक शाम के 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी, जबकि 15 सितंबर को दिन में भागलपुर में यह बैठक होनी है वहीं शाम के समय बोधगया में भी चुनाव आयोग की बैठक होगी. इस बैठक को बिहार में होने वाले चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.
COMMENTS