बहुत दर्द देती है वो सजा, जो बिना खता के मिली हो।किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है, किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,लेकिन हमने
बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है, किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।
जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।
रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,
क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।
इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता,
आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है।
कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।
जो इंसान अपनी अपनी गलती मान ले,
तो सच में उन लोगो का प्यार कभी खत्म नही होता।
काश कहीं ऐसा होता वो लौट आते,
और हमसे कहते तुम होते कौन हो हमे छोड़ने बाले।
जहां Care मिलती है न,
वहाँ Love हो ही जाता है
आप हमारे पास तो रहोगे उम्र भर,
चाहे प्यार बन कर,
चाहे दर्द बन कर।
मेरे जनाजे में सारा शहर निकला,
लेकिन वो न निकला जिनके लिये हमारा जनाजा निकला।
जो भी दिल में हो साफ साफ कह देना चाहिये,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,
और चुप रहने से फासले होते हैं।
हमने जिनके लिए अपनी दिल की धड़कने भी देदी,
और वो हमे अपना एक पल देने से पहले हजार बार सोचते हैं।
उनकी यादों से हमे पता चलता है,
की जो दिल में उतर जाते हैं,
वो कभी भुलाये नही जाते हैं।
नाकाम हो जाती है हमारी सारी कोशिशे,
जब वो हमसे रूठ जाया करते हैं।
कुछ रिस्ते कितने खूबसूरत होते हैं,
फिर भी टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है न लोगो का,
तो वो अक्सर रुठ जाया करते हैं।
हमारे पास जितनी भी खुशियाँ हैं न,
वो सब तेरे बहाने से हैं,
कुछ तेरे रूठ जाने से हैं,
कुछ तेरे मनाने से हैं।
जब हम अपने रिश्तों के लिए वक्त नही निकाल पाते हैं,
तब वक्त हमारे बीच से रिश्ते निकाल देता है।
किसी को चाह कर छोड़ना बहुत आसान है,
लेकिन छोड़ कर चाहना इश्क कहलाता है।
जो इंसान अपने दिल का दर्द नही बता पाता,
उसे ही गुस्सा सबसे ज्यादा आता है।
अब तेरी बातों से लगने लगा है,
की अब तू किसी और की बातो में आ गया है।
किसी ने धूल क्या झोखी आँखों में,
कम्बख्त पहले से अच्छा दिखने लगा।
गुस्सा बहुत होशियार होता है,
ये हमेशा कमजोर पर ही निकलता है।
जब माँ छोड़ कर जाती है,
तो कोई दुआ देने वाला नही होता,
और जब पिता छोड़ कर जाता है,
तो कोई हौसला देने वाला नही होता है।
रोये बिना तो प्याज भी नही कटती,
ये तो जिंदगी है भला ऐसे कैसे कट जायेगी।
जिंदगी में तपिस कितनी भी हो,
हमे कभी हौसला नही हारना चाहिये,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समंदर कभी सूखा नही करते।
हीरे की जाँच करनी है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
क्योंकि रौशनी में तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं।
जिंदगी में रिश्क लेने से कभी नही डरना चाहिये,
क्योंकि या तो जीत मिलेगी और अगर हार भी गये तो सीख मिलेगी।
जिंदगी में कितनी भी मुश्किलें आये तो कभी उदास मत होना,
क्योंकि मुश्किल रोल एक अच्छे कलाकार को ही मिलता है।
रिश्तो को कभी अल्फाजो का मोहताज़ न बनाइये,
अगर कोई खामोश हो तो आप आवाज़ बनिए।
जो आपको सच में चाहेगा,
वो आपसे कभी कुछ नही चाहेगा।
हर किसी पर विश्वाश करना खतरनाक होता है,
लेकिन किसी पर भी विश्वाश न करना और भी खतरनाक है।
इंसान उस वक्त हमारा भरोसा तोड़ता है,
जब हम उस पर खुद से ज्यादा भरोसा करने लगते है।
आप हमेशा अपने आप को साबित करने की कोशिश कीजिये दुसरो को नही।
अगर किसी से गलती हो जाये तो आप उसे माफ़ कर सकते हो
लेकिन बार बार जान…

वह इंसान कभी खुश नही रह सकता है।

रह वो खुश हमेशा जो हमारे दिल के पास रहते हैं

तो दूसरो की बाते दिल कभी मत लो।



तो आपको इंसान बनाकर ऊपर बाले ने कोई गलती नही की।

लेकिन आपने हमे छोड़ कर आवारा बना दिया।

हम अपनी बात ही क्या करे उसने तो दरिया की मछलियों को भी शराबी कर दिया।

तो कसम है आंसूओ से ये जहां डुबो देते।

सच में खाली जेब लेकर चलना मुश्किल हो जाता है।

रिश्ता तो वो है जो हमेशा अपने पन का एहसास दे।

खुशियों का कोई रास्ता नही है,
बस खुश रहना ही रास्ता है।
किसी का हाथ पकड़ लेना इश्क नही होता,
उसके लिए किसी की रूह में बसना पड़ता है।
कामयाब इंसान वही होता है,
जिसे टूटे को जोड़ना और रूठे को मनाना आता हो।
कभी कभी अपने लफ़्ज़ों से,
अपनी बेपनाह मोहब्बत का इज़हार भी किया करो।
ये जो रिश्ते होते है न ये मोतियों की तरह होते है अगर गिर भी जाये तो झुक कर उठा लो।
हम जिंदगी भर इसी बात का गुमान करते रहे,
की हमसे किसी ने कहा था हम तुम्हारे हैं
कुछ लोग जिंदगी में इस तरह खो जाते हैं।
की लाख दुआएं मांग लो लौट कर नही आते हैं।
वो खामोश हुआ करते थे तो हम तड़प जाते थे,
और आज हम खामोश है तो उन्होंने हाल तक न पूछा।
लिखते तो खुद में उनको ही थे,
पर एक वो थे जो कभी हमे पड़ ही न सके।
प्यार कितना भी सच्चा हो,
लेकिन बिना दर्द के नही होता।
कुछ तो बात है इस इश्क में,
बिना इश्क के मुर्दे के लिए ताजमहल नही बनता।
हम और जी लेते अगर तुझसे मोहब्बत नही होती।
वक्त बदला, तुम बदले,
मुस्कुराने की वजह बदली,
लेकिन रोने की वजह आज भी
तुम ही हो।
उनके न होने से बस एक ही कमी रहती है,
कितना भी मुस्कुरा लो आँखों में नमी रहती है।
मुझे पाने का एहसास भले ही तुम्हे न हो,
लेकिन मेरे न होने का गम तुम्हे हर वक्त तड़पायेगा।
तुम कभी खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जब जिन्दगी में हमारी कमी पाओगे।
किसी ने हमसे पूँछा कभी प्यार हुआ था क्या,
हमने भी मुस्कुरा कर कहा हां आज भी है।
जरा सा इंतज़ार तो करते हमारा,
हमारा वक्त खराब था दिल थोड़े ही था।
उसके लिए क्यों रोता है यार,
जो जानता ही नही होता क्या है प्यार।
इस जमाने में भले ही हर मोके का फायदा उठाना,
लेकिन कभी किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना।
जिंदगी में कभी उस इंसान को मत छोड़ना,
जिसने आपके लिये सब कुछ छोड़ दिया।
कभी हमसे नफरत मत करना हमे बहुत दुखेगा,
बस एक बार प्यार से कह देना तेरी जरूरत नही है।
डरते है तुम्हे खोने से,
लेकिन फिर सोचते हैं,
हमने तुझे पाया भी कब।
जब आपने हमे लाखो में पाया है,
तो हम भी वादा करते है, आपको करोड़ों में खोने नहीं देंगे.
हमारी तो उसी ने आँखे खोल दी,
जिस पर आंख बन्द करके भरोसा किया।
जब तक सांस है,
तुम्हारी ही याद है,
जब तुम्हारी याद न रहे,
तो समझ लेना हमारी साँस भी न रही।
प्यार करना तो हमने अपनी माँ से सीखा है,
इसलिए नफरत करना नही आता किसी से।
कुछ रिश्ते कितने अजीब है,
जो तोड़े भी नही जाते,
और जोड़े भी नही जाते।
इंसान के कपड़े ही नही,
इंसान की सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिए
प्यार हमेशा प्यार चाहता है,
मेहरबानी नही चाहता
तुम मेरे दिल में रहना सीख लो,
यहाँ कोई आता जाता नही,
वरना दुनिया की भीड़ में गुम हो जाओगी।
हम अपनी जिंदगी गिरबी रख देंगे,
बस तू कीमत बता दे मुस्कुराने की।
अगर जिंदगी जीना है,
तो नजर बदलो नज़ारे नही।
जब साथ नही दे सकते,
तो झूठी तसल्ली भी मत दिया करो।
अफ़सोस तो हमे इस बात का है,
हमारा न होना उन्हें बिल्कुल नही चुभता है।
अगर हमारी जिंदगी में तेरे जैसा कोई और होता न तो हम कभी नही रोते।
हर बात में मुश्कुराना ही सही है,
क्योंकि अब हर किसी को गोली भी तो नही मार सकते है।
इश्क तो वो चीज है जिससे हो जाये,
तो वो अपने आप खूबसूरत हो जाता है।
सब कहते है पीला रंग हो गया है तुम्हारा,
अब किसी को क्या पता किसी की यादे खून चुस्ती है।
कुछ करना है तो भीड़ से हठ कर चलो,
क्योंकि भीड़ हिम्मत तो देती है,
लेकिन पहचान छीन लेती है।
पैसो की तरह प्यार की भी कदर करो,
क्योंकि दोनों को खोना आसान है,
और कमाना बहुत मुश्किल।
जब इंसान गुस्सा भी करे और रोये भी,
तो वो जो कुछ भी कहता है वह सच होता है।
अगर आप किसी से माफ़ी मांगले तो उसका मतलब यह नही की आप गलत हो,
क्योंकि कभी कभी रिश्ते को बचाने के लिए भी
माफ़ी मांगनी पड़ती है।
हम आपसे आपकी मोहब्बत नही मांगते,
बस मेरा हँसता खेलता दिल बापस देदो।
जब आपको कोई नजर अंदाज़ करे,
तो बहुत ख़ामोशी से उसकी जिंदगी से दूर हो जाओ।
जो इंसान आपकी कदर करता है,
आप हमेशा उस इंसान की कदर करना,
क्योंकि जिंदगी में कदर करने बाले कम,
तकलीफ देने बाले ज्यादा है।
हमने तो शिकवों की किताब बना रखी थी,
उन्होंने गले लगा कर किताब को ही जला दिया।
न हीरो की ख्वाइश है,
न हूरो की तमन्ना है,
वो बहुत भोली सी लड़की है,
जिस पर हम मरते है।
मरते होंगे तुझ पर लाखो,
लेकिन हम तो तेरे साथ मरना चाहते है।
सुना है तूने फिर मुश्कुराना बन्द कर दिया है,
क्या फिर मैं तेरे पास आ जाऊँ।
दिल तो सबका होता है,
लेकिन दिल बाला हर कोई नही होता है।
हम तुम पर खुद से ज्यादा भरोसा करते है,
लेकिन याद रखना जिस दिन मेरा दिल टुटा,
तो मेरा दिल और तुम्हारी हड्डियां एक साथ टूटेंगी।
अब नींद से हम क्या शिकवा करे,
कसूर तो उस चहरे का है जो हमे सोने नही देता।
उजाले में साथ देने बाले तो हजारो होते है,
लेकिन हमेशा उसे ढूंढो जो अंधेरो में साथ दे।
अक्सर लोग गलत इंसान से धोखा खाने के बाद,
बदला सही इंसान से लेते है।
रिश्तें हो या मोबाईल अगर नेटवर्क न हो
तो लोग अक्सर गेम खेलने लगते है।
सिक्के में हैड हो या टेल दोनों सिक्के के ही होते हैं,
लेकिन वक्त सिर्फ उसका होता है जो पलट कर ऊपर आता है।
हम आफत नही है जो टल जाएंगे,
हम तो आदत है जो लग जायेंगे।
अक्सर लोग हमसे पूछते हैं क्या करते हो,
अब हम क्या कह लोगो से इश्क किया जिसे करके अब रोज मरते हैं।
जिंदगी में इतनी मोहब्बत मत करो,
की बाद में वो आपसे मुस्कुराने की वजह भी छीन ले।
इंसान हमेशा एक ही बार मोहब्बत करता है,
बाकि की मोहब्बत तो पहली बाली को भुलाने के लिये करता है।
किसी से भी इतनी मदहोश होकर बफाये मत करो,
क्योंकि आज कल लोग एक खता के बदले सारी बफाये भुला देते है।
नींद चुराने बाले पूछते है सोते क्यों नही,
इतनी ही फ़िक्र है तो हमारे होते क्यों नही।
अगर वो आपको दे तो शुक्र करें,
और न दे तो सब्र करे,
क्योंकि उसके यहाँ देर है अंधेर नही।
जिस दिन आपके रास्ते में कोई मुश्किल न आये,
तो समझ लेना आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं।
नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते हैं,
इम्तेहान भी उनके जबरदस्त होते हैं।
हमारी कोशिशे हमेशा नाकाम रही,
पहले तुझे पाने में और अब तुझे भुलाने में
जब हमसे मोहब्बत नही की तो रोकते क्यों हो,
तन्हाइयों में मेरे बारे में सोचते क्यों हो,
जब मंजिले ही जुदा हो गई तो रोकते क्यों हो,
कब लौट कर आओगे ये पूछते क्यों हो।
तेरे सूरत में वो जादू है,
की मुझे हर वक्त इसकी खुशबु आती है।
तुम सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा,
जितना ही देखेंगे तुमको उतना ही प्यार आयेगा।
जिंदगी की हकीकत और भी प्यारी हो जाती है,
जब आप हमसे कहते हो आप बहुत प्यारे हो।
तुम्हे देखने के बाद न जाने क्यों तुम्हे ही देखने की तमन्ना रहती है।
तेरे लिये मेरा ख्याल नही बदलेगा,
साल बदलेंगे पर तेरा ख्याल नही बदलेगा।
चाहे जान लेले मेरी पर,
छोड़ कर जाने का जुल्म न कर।
अब कोई हमे प्यार पर यकीन न दिलाये,
हमे लोगो ने रूह में बसा कर निकाला है।
राहों में दो कदम चल कर,
तुम भी खो गये और हम भी खो गये।
सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोयेंगे भी बहुत और आंसू भी छिपाने होंगे।
हमारे हाथो की लकीर देख कर,
खुद हाथ देखने बाला भी रो पड़ा,
और कहने लगा तुझे रुलायेंगे भी वही लोग,
जिन पर तुझे हद से ज्यादा भरोसा है।
हम भी कभी किसी के दिल के हवालात में बन्द थे,
लेकिन उन्होंने हमे गैरो की जमानत पर रिहा कर दिया।
टूट जाओ न तुम कभी,
तो हमारे पास आ जाना हमे
अपने जैसे लोग बहुत अच्छे लगते हैं।
कोई भी रिश्ता निभाने में हमने कोई कमी नही छोड़ी आने वालो को दिल का रास्ता भी दिया,
और जाने वालो को खुदा का बास्ता भी दिया।
क्या अब भी इंतज़ार है उसके आने का ये लोगो ने मुझसे पूछा?
हमने भी उनसे कह दिया मुझे अब भी यकीन नही है उसके छोड़ जाने का।
शायर बनने के लिये कुछ खास नही चाहिये,
बस एक यार चाहिये वो भी दगाबाज़ चाहिए।
एक बात कहूँ रोने से आँखों के रंग के आलावा कुछ नही बदलता।
यूँ तो रिश्तो को तोडना नही चाहिये,
लेकिन जहाँ रिश्तों की कदर न हो वहाँ रिश्ता,
निभाना भी नही चाहिए।
जिसे जिंदगी समझ कर रूह में बसाया था,
वही खिलौना समझ कर तोड़ गये।
एक तुम हो जो हमसे कुछ कहती नही,
और एक तेरी यादें हैं जो चुप रहती नही।
कभी कभी तो हम अपने साय से भी डर जाते है क्योंकि जिंदगी ने हमे बहुत तन्हाइयां दी हैं।
हमे कहानी नही हमे हकीकत चाहिये,
हमे जिंदगी नही हमे सिर्फ तू चाहिये।
अभी वक्त तुम्हारा है इसलिए जी भर के सता लो,
लेकिन ये याद हमेशा रखना वक्त हमेशा एक जैसा नही रहता।
अब तो आपका नाम ही काफी है,
हमारा दिल दुखाने के लिए।
ये वक्त तो यूँ ही बदनाम है,
अरे बदलता तो खुद इंसान है।
अगर आपने किसी का दिल दुखाया तो वो एक कर्ज है,
जो तुम्हे दूसरे लोगो से मिलेगा।
जब इंसान अंदर से बिलकुल टूट कर बिखर जाता है,
तो वह बिलकुल खामोश हो जाता है।
जब कोई मनाने बाला हो,
तभी रूठने का मजा आता है।
इतनी तो हमारी उम्र भी नही है,
जितने जिंदगी ने सबक सिखाये है।
जो आपसे बिना वजह लड़ते है न,
वो आपसे अक्सर बहुत प्यार करते है।
ये जमाना भी बड़ा अजीब हो गया है,
ये ऊपर बाले को तो एक मानते है,
लेकिन ऊपर बाले की एक नही मानते है।
इंसान के आधे दुःख तो गलत इंसान से रिश्ता जोड़ने से होते है,
और बाकि के आधे दुःख सच्चे इंसान पर शक करने से होते है।
हमे बहुत अच्छा लगता है खुद को तेरी आँखों में देखना इसलिये हमेशा हमसे नजरे उठा कर मिला करो।
हमे जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें सिर्फ हम चाह सकते हैं,
लेकिन पा नही सकते।
तेरी मोहब्बत का तो पता नही,
लेकिन मुझे आज भी लोग तेरी कसम दे कर मना लेते है।
आपकी याद क्यों आती है ये नही जानते है,
लेकिन जब भी याद आती है तो बहुत अच्छा लगता है।।
कोई उसे नजर उठा कर देखे तो मेरा दिल धड़कता है,
क्योंकि तुझे अपनी इज़्ज़त की तरह चाहते है।
मेरा स्टाइल और मेरा attitude को जानना तेरे बस की बात कहाँ, जिस दिन ये जान लोगे उस दिन जान से जाओगे।
उसने कहा महंगी पड़ेगी मेरी दुश्मनी,
मैंने कहा सस्ता तो मैं काजल भी नही लगाती।
अब हम इतने भी भोले नही हैं,
तुम वक्त गुजारो और हम प्यार समझे।
मेरी सोच और तेरी समझ,
दोनों ही तेरे बस से बाहर हैं।
तू मेरे साथ नही तो कोई बात नही,
शहज़ादी रोये तेरे लिये इतनी तेरी औकात नही।
उन्होंने हमसे पूछा कितना प्यार करते हो,
हमने भी कहा करना आता है बताना नही।।
मोहब्बत है या कुछ और कुछ समझ नही आता,
बस तू है एक खूबसूरत ख्याल जो दिल से नही जाता।
हम मोहब्बत करते है तुमसे,
हद से ज्यादा, खुद से ज्यादा, सबसे ज्यादा।
जब हमे कोई अपना कहने बाला मिल जाता है,
तो जिंदगी और भी खूबसूरत हो जाती है।
जब प्यार सच्चा हो तो उसे पहचानने के लिए,
दिल की जरूरत होती है आँखों की नही।
बहुत अच्छा लगता है जब कोई बिना कह भी सब कुछ समझ जाता है।
एक तेरी मुस्कुराहट ही तो जिसकी वजह से हम सारे गम भूल जाया करते है।
जब इंसान की जरूरत होती है तभी कदर होती है,
बिना जरूरत के तो सोना चाँदी भी तिज़ोरी में पड़ी रहती है।
हमारी हर ख़ामोशी को पहचान जाते हो तुम,
न जाने कितना चाहते हो हमे तुम।
हम तो बस उस दिन का इंतज़ार करते हैं,
जिस दिन तेरे नाम के पीछे मेरा नाम लगेगा।
हर छोटी बात पर लड़ कर नही,
बल्कि समझना ही सच्ची मोहब्बत है।
तुम जो हो मेरे दिल के सबसे करीब हो,
हमे लगता है शायद तुम ही मेरा नसीब हो।
ताजमहल से हमे समझ आता है,
की सच्चा प्यार किसे कहते है।
जिन लोगो को गुस्सा आता है न,
वो लोग अक्सर दिल के साफ होते है।।
सूरज के तपने पर तालाब ख़ाली होता है,
और हमारी एंट्री पर मैदान ख़ाली होता है।
हम अपने Attitude में रह कर अलग ही तरह से जीते हैं,
लोग जलना नही छोड़ते और हम मुश्कुराना नही छोड़ते।
जिंदगी में कोई मकसद हो तो नसीब बदल जाता है,
वरना तो नसीब को इल्जाम देते जिंदगी गुजर जाती है।
किस्मत को आजमाने से अच्छा है,
आप खुद को आजमाए रिजल्ट अच्छे मिलेंगे।।
बहुत दिनों बाद देखा उन्हें,
दिल तो भरा नही पर आँखे भर आई।
तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
तकलीफ तो ये है की अब भुलाया नही जाता है।
जहाँ हर बात पर रिश्तो में सफाई देनी पड़े,
वो रिश्ते कभी गहरे नही होते हैं।
दिल के अरमान आंसूओ में बह गये,
हम इतने Cute हो कर भी तन्हा रह गये।
बस लड़का तमीज़ बाला होना चाहिए,
बदत्तमीज़ तो मेरा दिल भी है।
मेरा बाला थोड़ा लेट आयेगा,
लेकिन लाखो में एक आयेगा।
हम तो अपने दुश्मनों को बड़ी शानदार सजा देते है,
हाथ नही उठाते बस नजरों से गिरा देते है।
घड़ी चाहे हाथ पर कोई सी भी बांध लो,
लेकिन वक्त अपना होना चाहिये।
जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ जाये,
तो ये सच है वो इंसान कभी आपका नही हो सकता है।
जिंदगी भी कितनी अजीब है न,
एक तरफ कहती है सब्र का फल मीठा है,
और दूसरी तरफ कहती है वक्त किसी का इंतज़ार नही करता है।
हमारा तो अब भी मन करता बारिश में खेलने को,
लेकिन अब न वो बचपन रहा और न वो साथी।
आज का सूरज बिलकुल आपकी तरह निकला है,
वही खूबसूरती,वही नूर,वही गुरुर, वही सुरूर और हमसे बहुत दूर।
जब दिल करे न तब लौट आना,
हमे इंतज़ार करना आता है।
हमे पता है तुझे आदत है मेरा दिल दुखाने की,
पर तू भी एक बात जान ले हमे भी जिद्द है तुझको दुल्हन बनाने की।
हमतो हीरो बाली नफरत,
और गुंडों बाली हरकत,
दोनों वक्त आने पर करते है।
जिस तरह शेर की आहट जंगल हिला देती है,
वैसे ही हमारे Status दुनिया हिला देते है।
हमेशा हकूमत वही करता है जिसका दिलो पर राज़ होता है,
वरना तो गली के मुर्गो के सिर पर भी ताज़ होता है।
हमे पसन्द आया तो दिल में,
वरना दिमाग में भी नही जगह देते हम।
अगर आप अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीना चाहते हो,
तो जिंदगी में कभी किसी के फैन मत बनो।
सब कुछ ऑनलाइन हो जाता है,
पर थप्पड़ अब भी जाकर मारना पड़ता है।
पत्थर दिल में भी जाग जाता है अरमान कही का,
जब वो प्यार से कहती है मुझे शैतान कहीँ का।
इस दिल से पूछ कर देखो आज भी तुम मेरे ही हो,
हां वो बात अलग है की हमारा कभी किस्मत ने साथ नही दिया।
हमसे बिछड़ कर तुझे जीना अच्छा लगता है,
तो जा हमे भी तेरा खुश रहना अच्छा लगता है।
कभी हमे अपने इश्क पर बहुत नाज हुआ करता था,
जब लगी ठोकर बेबफाई की तब इश्क से नफरत हो गई।
उनसे हमारा बस इतना ही रिश्ता है,
परेशान वो होते है दर्द हमे होता है।।
सच्ची मोहब्बत अक्सर एक तरफ ही होती है,
अगर दोनों तरफ हो तो वो नसीब कहलाता है।
हमारी तन्हाइयां इस बात का सबूत है,
की अब तक कोई तेरी जगह नही ले पाया है।
हर एक इंसान की एक कहानी होती है,
किसी की पूरी होती और किसी की अधूरी होती है।
जो हमे हमेशा खोने से डरे,
हम तो उस इंसान को मांगते है।
ये जरूरी नही होता जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो,
मोहब्बत तो अक्सर दिल तोड़ने बाले से होती है।
हम हर दुआ में सिर्फ तुमको ही मांगते हैं,
हमारी हर साँस की जरूरत हो तुम।
मोहब्बत हर इंसान को हँसना सिखा देती है,
लेकिन जब कोई दिल तोड़ देता है न,
तो हँसता इंसान भी हमेशा के लिए हँसना भूल जाता है।
हमारी सारी बातों को सम्भाल कर रखा करो,
हमने सुना है बीता हुआ पल बापस नही आता।
वादा था, जो टूट गया।
एक नशा था, जो उतर गया।
दिल था, जो भर गया।
और वो इंसान था, जो बदल गया।
कुछ जख्म ऐसे होते है,
जो दिखते कम दुखते ज्यादा हैं।
हमने तो सुना है बहुत पढ़ लिख गये हो तुम कभी वो भी तो पढ़ लिया करो जो हम कह नही पाते हैं।
हम तो तुम्हारी वो याद हैं,
जिसे तुम अक्सर भूल जाते हो।
फ़िक्र तो तेरी आज भी है,
पर ज़िक्र करने का हक नही रहा है।
अक्सर झूठ वही लोग बोलते हैं,
जो लोग डरते हैं,
और डरते भी वही लोग हैं,
जो झूठ बोलते हैं।
जहाँ से हमारा स्वार्थ खत्म होता है,
वहीँ से हमारी इंसानियत शुरू होती है।
सच्ची मोहब्बत बहुत कम ही होती है,
क्योंकि किसी को जिस्म की भूख है,
और किसी को पैसो की भूख है।
अपनी जिंदगी हमेशा मुस्कुरा कर गुजारो,
क्योंकि ये किसी को नही पता ये कितनी बाकी है।
जब कड़वी बाते और दर्द दोनों एक साथ सहना आ जाये,
तो आप समझ लेना आपको जीना आ गया।
जो इंसान हमारे लिए किसी से भी लड़े
तो उस इंसान से ज्यादा मोहब्बत आपसे कोई नही कर सकता है।
हर किसी की जिंदगी में एक इंसान ऐसा जरूर होता है,
जिससे बात करके दिल को करार आता हो।
कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,
हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो।
उनसे ऐसा इश्क हुआ है हमको,
की अब हम खुद को भूल सकते है,
लेकिन उनको नही।
हमारा वो लम्हा बहुत खूबसूरत होता है,
जब आप हमारे करीब होते हैं।
इश्क तो सब किया करते हैं,
लेकिन हर किसी का इश्क मुकम्मल नही हुआ करता है।
इस दुनिया में कोन है ऐसा जिसे धोखा नही मिला,
वही है ईमानदार जिसे कभी मौका नही मिला।
अपनी मोहब्बत तो हमने एक ही शख्स पर खत्म कर दी,
अब हम नही जाने की मोहब्बत क्या चीज़ है।
हमने तो प्यार दिल से किया था,
दिमाग उसने चला लिया,
वेबफाई उसने की और,
इलज़ाम हम पर ही लगा दिया।
एक लम्हे ही है जो ठहर जाते है,
समय तो हमेशा बदलता ही है।
अपने माँ बाप का दिल जीत लो सब कुछ जीत जाओगे,
वरना इस जहां में सब कुछ जीत कर भी हार जाओगे।
अपना बजूद ऐसा बनाओ,
की इंसान आपको छोड़ने के बाद भी भूल न सके।
हर वो दिन बहुत ख़ुशी का दिन है,
जिस दिन आप अपनी माँ से मुस्कुरा कर बात करो।
अक्सर लोगो को अपने इंसान की कदर
तब होती है, जब वो आपसे दूर चला जाता है।
हमारे गुनाहों की बजह भी तुम हो,
और हमारे गुनाहों की सजा भी तुम हो।
हमतो जिंदगी में सिर्फ दो ही लोगो से प्यार करते हैं,
एक वो जिसने मुझे जन्म दिया,
और दूसरा उससे जिसने मेरे लिए जन्म लिया।
हमे खामोश रास्तों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ बस तेरा हाथ चाहिए।
हमारे दिल के पास न सही,
लेकिन हमारे दिल के बहुत पास हो तुम।
तेरे इश्क के सौदे भी बड़े कमाल है,
वो एक बार मुस्कुराकर
ही अपना बना लेते हैं।
मोहब्बत की क्या है
वो तो सभी करते है,
लेकिन कोई दिल से करता है,
और कोई दिमाग से करता है।
Mohabbat Ki Kya Hai Woh To Sabhi Karte Hain, Lekin Koi Dil Se Karta Hai Aur Koi Dimag Se Karta Hai.
अरे एक बात तो बता दो
जिनकी दाल नही गलती है,
वो लोग सब्जी बना
सकते हैं क्या।
Are Ek Baat To Bata Do Jinki Daal Nahi Galti Hai, Woh Log Sabji Bana Sakte Hain Kya.
आज कल लोग बुरा
मत मानना कह कर,
इंसान से बुरी से बुरी
बात कह देते है।
Aaj Kal Log Bura Mat Maanna Kah Kar, Insan Se Buri Se Buri Baat Kah Dete Hain.
पहले बीसवीं सदी की
लड़कियां लड़के से कहती थी
अगर तुम मिल जाओ
जमाना छोड़ देंगे हम।
और इक्कीसवीं सदी की लड़कियां
अगर तुम मिल जाओ
पुराना छोड़ देंगे हम।
Pahle Beesvi Sadi Ki Ladkiyan Ladke Se Kahti Thi Agar Tum Mil Jao Jamana Chhod Denge Ham, Aur Ab Ki Ladkiyan Agar Tum Mil Jao Purana Chhod Denge Ham.
अगर चुराना है तो किसी की किडनी चुराओ,
दिल का क्या अचार डालोगे।
Agar Churana Hai To Kisi Ki Kidney Churao, Dil Ka Kya Achar Daloge.
जिसका कोई नही होता है न,
उसका मोबाईल ही सब कुछ होता है।
Jiska Koi Nahi Hota Hai Na, Uska Mobile Hi Sab Kuch Hota Hai.
एक लड़की के सामने दूसरी लड़की की
तारीफ करना, पैट्रोल पम्प पर खड़े होकर माचिस जलाने जैसा है।
Ek Ladki Ke Samne Doosri Ladki Ki Tareef Karna, Petrol Pump Par Khade Ho Kar Machis Jalane Jaisa Hai.
ख़ौफ़ क्या होता है उस इंसान से पूछो,
जो अपना मोबाईल घर पर भूल आया हो।
Khauf Kya Hota Hai Uss Insan Se Poocho, Jo Apne Mobile Ghar Par Bhool Aaya Ho.
उस लड़की ने मुझसे कहा,
आप इतनी अच्छी अच्छी पोस्ट करते हैं,
कहीँ आप पोस्ट मैन तो नही हैं।
Uss Ladki Ne Mujhse Kaha, Aap Itni Acchi Acchi Post karte Hain, Kahin Aap Post Man To Nahi Hain.
जिससे खुदा सबसे ज्यादा मोहब्बत करता है न,
तो वह उसी शख्स को आजमाइश में डालता है।
लैला की शादी में लफड़ा हो गया,
मज़नू इतना नाचा वो लँगड़ा हो गया।
हमने कभी सोचा न था वो आयेगी,
और कभी ये भी नही सोचा था साथ में अपने दो बच्चो को लायेगी।
अरे यारो रात भर हमे एक बात ने सोने नही दिया,
कल हमने किसी के मुह सुना था जिन्दगी चार दिन की है और मैंने Internet Pack 30 दिन का लिया था।
यारो वो इश्क में भी कमाल कर गये,
लिख कर I Love You.
Send To All कर गये।
न चंपा, न पारो,
अपना तो एक ही उसूल है,
हर लड़की को लाइन मारो। 🦁
वो आंख बड़ी ही प्यारी थी,
जो उन्होंने हमे मरी थी,
हम तो यूँ ही फ्री में ही लूट गये,
बाद में पता चला उन्हें बाबा रामदेव बाली बीमारी थी।
पत्नी की बहादुरी का अंदाज़ा इसी बात से हो जाता है,
जब वह अपनी दुल्हन लेने जाता है तो 100-200 लोगो को ले जाता है, और वह शेरनी वहां से अकेली आती है।
जब इंसान के पाप का घड़ा भर जाता है न,
तो उसकी मृत्यु हो जाती है,
और जब इंसान की खुशियों का घड़ा भर जाता है न,
तो उसकी शादी हो जाती है।
जब इंसान के पाप का घड़ा भर जाता है न,
तो उसकी मृत्यु हो जाती है,
और जब इंसान की खुशियों का घड़ा भर जाता है न,
तो उसकी शादी हो जाती है।
जिसके पास उम्मीदें होती हैं न,
वो चाहे कितनी भी बार हार जाये,
लेकिन हार नही सकता है।
बादाम खाने से इतनी अक्ल नही आती,
जितनी अक्ल धोखा खाने से आती है।
एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान की मिठास से बेहतर माना जाता है, वरना अच्छी बातें तो दिबारों पर भी लिखी होती हैं।
पहले हम बहुत होशयार हुआ करते थे,
इसलिये दुनिया बदलने चले गये,
अब हम बहुत समझदार हो गये हैं,
इसलिये खुद को बदल रहे हैं।
खेल चाहे जिंदगी का हो या हो ताश का,
अपना इक्का तभी निकालना चाहिये,
जब सामने बाला बादशाह हो।
हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से मजबूर हैं,
तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते हैं।
जिनकी सोच छोटी होती है वही लोग बुराई किया करते हैं,
बड़ी सोच बाले तो माफ़ किया करते हैं।
हम तो वक्त और हालात के साथ अपने शौक बदलतें है,दोस्त नही।
हम तो अपना हाथ उस जगह बढ़ातें हैं,
जहाँ जान से ज्यादा जुबान की कीमत लगती हो।
हमने मीठे लोगो से मिलकर देखा है,
कड़वे लोग अक्सर सच्चे होतें हैं।
अब हम सोचते हैं की हम खुद से माफ़ी मांग लें,
क्योंकि हमने खुद का बहुत दिल दुखाया है।
किसी के भी दिल तोड़ने का मतलब यह होता है,
किसी का बिना वजह कत्ल कर दिया।
हमे न जाने कैसी नजर लगी है इस जमाने की,
अब वजह ही नही मिल रही है मुस्कुराने की।
अक्सर वो लोग वक्त की तरह बदल जातें है,
जिनको हम हद से ज्यादा वक्त दे देते हों।
वो लोग अंदर से बहुत मजबूत होते हैं,
जो लोग अकेले में रोया करते हैं।
वो तो अपनी एक आदत भी न बदल सके,
और हमने उनके लिए सारी जिंदगी बदल दी।
हम उनसे दूर हुए अपनी मोहब्बत का एहसास दिलाने के लिए
हमे क्या पता था उन्हें हमारे बिना जीना आ गया।
इस दुनिया में न जाने कितने तुझ जैसे,
लेकिन हमे तू चाहिये तेरे जैसे नही।
इंसान को दो बाते अपनों से दूर कर देती हैं,
एक तो इंसान का अहम,
और दूसरा इंसान का वहम।
बात दिल के अल्फाज़ो की होती है,
वरना प्यार तो सात फेरों के बाद भी नही होता है।
कुछ बातें ऐसी होती हैं,
जिन्हें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी जो पहले से ही टुटा हो।
जिन लोगो को सबकी फ़िक्र होती है न,
अक्सर उन्ही लोगो की कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।
आजकल मोहब्बत पर अमीरों ने कब्जा जमा रखा है,
अगर गरीब न होते तो दिल तो अपना भी वेमिसाल था।
जिन लोगो ने दर्द को बहुत सहा है,
वो कभी दूसरों की दर्द की वजह नही बनते हैं।
हमने इस जिंदगी से कुछ भी नही चाहा एक तुम्हारे सिवा,
और जिंदगी ने भी हमे सब कुछ दिया बस एक तुम्हारे सिवा।
मोहब्बत तो बहुत छोटा सा लफ्ज़ है,
हमारी तो जान बसी है तेरे अंदर।
गलतियां तो हजारों माफ़ कर देते है हम,
लेकिन वेबफाई एक भी नही।
जिंदगी जीने के दो ही रास्ते होतें हैं,
एक उन्हें भूल जाओ जिन्हें तुम माफ़ नही कर सकते,
और दूसरा वो जिन्हें माफ़ नही कर सकते तो उन्हें भूल जाओ।
COMMENTS