चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैच के लिए मुंबई इंडियन (MI) टीम पूरी तैयारी कर चुकी है. 19 सितंबर से श

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैच के लिए मुंबई इंडियन (MI) टीम पूरी तैयारी कर चुकी है. 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन का उद्घाटन मैच गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा.

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की चुनौती के लिए तैयार है. हालांकि उन्होंने कहा, ‘सीएसके आईपीएल की सफल टीमों में से एक है और आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते. वे आक्रामक प्रदर्शन करेंगे. हममें से किसी ने भी कई महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए हर कोई जीत से शुरुआत करना चाहता है.’

रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमें दोनों टीमों के बीच अच्छे मुकाबले की उम्मीद है और हमें सिर्फ यह ध्यान देना होगा कि हमें बतौर टीम क्या करने की जरूरत है.’ रोहित ने कहा कि टीम का संयुक्त अरब अमीरात में 2014 का पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा, जिसमें टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी. गौरतलब है कि 2014 आईपीएल के शुरुआती 20 मुकाबले यूएई में खेले गए थे.

रोहित ने एशिया कप के दौरान पिचों के व्यवहार की बात की जिसमें टूर्नामेंट के शुरू और अंत में इसका बर्ताव अलग तरह का था. उन्हें इस बार भी इसी की उम्मीद है. रोहित ने कहा कि सिर्फ स्पिनर ही नहीं, बल्कि तेज गेंदबाजों को भी रिवर्स स्विंग के रूप में पिचों से काफी सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘कुछ रिवर्स स्विंग भी होगी, हमारे पास अच्छा लाइन-अप है. हमारी टीम संतुलित है और हमारे गेंदबाजी आक्रमण में भी वेराइटी है इसलिए हम परिस्थितियों के हिसाब से टीम संयोजन बना सकते हैं.’

रोहित को टीम के स्पिनरों से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘ये सभी खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, प्रिंस बलवंत राय और अनुकूल रॉय पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा रहे हैं इसलिए हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं,’ रोहित ने कहा, ‘हमारे पास जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं और हम लसिथ मलिंगा की जगह इन्हें खिलाएंगे.

अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि वह पारी का आगाज करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले साल पूरे टूर्नामेंट में पारी शुरू की और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा. साथ ही मैंने सभी विकल्प खुले रखे हैं, जो भी टीम चाहती है, वैसा करने को तैयार हूं.’ (सभी फोटो Mumbai Indians के Twitter हैंडल से)
COMMENTS