चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को खेले गए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से मात दे दी. इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों के शानदार प्र

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को खेले गए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से मात दे दी. इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद उसके गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली.

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर की छठी गेंद पर राशिद खान का हेलिकॉप्टर शॉट देखने को मिला, लेकिन हेलिकॉप्टर शॉट खेलने के चक्कर में वह हिट विकेट आउट हो गए.

मजे की बात ये भी रही कि राशिद खान ने जिस गेंद पर हेलिकॉप्टर शॉट खेला, उस पर वह दीपक चाहर के हाथों लपके भी गए. अंत में वह हिट विकेट आउट दिए गए.

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से मात दे दी. चेन्नई के 168 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 147 रन ही बना पाई. हैदराबाद के लिए केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए.

इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं. उसे तीसरी जीत हासिल हुई. यह उसका 8वां मैच था. दूसरी तरफ हैदराबाद की इतने ही मैचों में यह 5वीं हार रही. चेन्नई अब अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि हैदराबाद पांचवें स्थान पर कायम है.
COMMENTS