Xiaomi ने सोमवार को फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 की लॉन्चिंग के साथ ही अपने नए कस्टम एंड्रॉयड स्किन MIUI 12 की भी घोषणा की. ये MIUI 12 का अपडेट

Xiaomi ने सोमवार को फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 की लॉन्चिंग के साथ ही अपने नए कस्टम एंड्रॉयड स्किन MIUI 12 की भी घोषणा की. ये MIUI 12 का अपडेट है. इस अपडेट को भले ही MIUI 13 नहीं कहा गया लेकिन ये एक बड़ा अपडेट है. इसमें बेहतर प्राइवेसी दी गई है. साथ ही कंपनी के दावे के मुताबिक ये MIUI 13 की तुलना में ज्यादा लाइट और फास्ट है. इसके अलावा इसमें विंडोज सिस्टम के साथ बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी.

MIUI 12.5 में स्किन के ओवरऑल लुक और फिल को इंप्रूव किया गया है. Xiaomi ने कहा है कि नए MIUI में Apple, Huawei, Oppo, Vivo और Meizu की तुलना में बेहद कम सिस्टम ऐप्स मिलेंगे. MIUI 12.5 में पहले से मौजूद ऐप्स केवल सेटिंग्स, कैमरा और फोन्स ऐप्स होंगे.

कंपनी ने जानकारी दी है कि सिस्टम UI रीराइट किया है और इसे मेमोरी यूसेज 20 प्रतिशत तक घटाने के लिए डिजाइन किया गया है. साथ शाओमी ने ये भी दावा किया है कि नए बदलावों से बैकग्राउंड मेमोरी यूसेज 35 प्रतिशत तक घट जाएगी. MIUI 12.5 यूजर्स को चीन के सिचुआन में फोर सिस्टर्स माउंटेन की सबसे ऊंची चोटी पर बेस्ड नया डायनैमिक वॉलपेपर भी मिलेगा. ये डायनैमिक वॉलपेपर आपके आसपास के वेदर के हिसाब से चेंज हो जाएगा. साथ ही MIUI 12.5 ऐप्स को आपकी लोकेशन, प्राइवेट डेटा सेव्ड पासवर्ड्स और क्लिपबोर्ड को ऐक्सेस करने से रोकेगा.

किन फोन्स को मिलेगा MIUI 12.5?
Xiaomi के कई फोन्स फर्स्ट क्लोस्ड MIUI 12.5 बीटा के लिए एलिजिबल हैं. इनमें Mi 10 सीरीज और Redmi K30 शामिल हैं. साथ ही Mi 9 लाइनअप और Redmi Note 7 वेरिएंट्स के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं.

शाओमी के 21 डिवाइसेज पहले बैच में MIUI 12.5 अपडेट रिसीव करने के लिए एलिजिबल हैं. Mi फ्लैगशिप सीरीज में Xiaomi Mi 10, Xiaomi Mi 10 Pro, Xiaomi Mi 10 Ultra और Xiaomi Mi 10 यूथ एडिशन के नाम शामिल हैं. K30 सीरीज की बात करें तो Redmi K30, Redmi K30 5G, Redmi K30 Pro 5G, Redmi K30i 5G, Redmi K30S Ultra और Redmi K30 Ultra में अपडेट दिया जाएगा.

Mi 9 सीरीज में Xiaomi Mi 9, Xiaomi Mi 9 SE, Xiaomi Mi CC9e और Xiaomi Mi CC9 Pro में अपडेट आएगा. साथ ही Redmi K20, Redmi K20 Pro, Redmi 10X 5G, Redmi 10X Pro 5G, Redmi Note 9 5G, Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को भी अपडेट मिलेगा. आपको बता दें कई और डिवाइसेज को भी नए MIUI का अपडेट मिलेगा. लेकिन वो पहले बैच का हिस्सा नहीं होंगे.
COMMENTS